Reactions on PV Sindhu: भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी उपलब्धियों में एक और बड़ा मुकाम शामिल कर लिया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स इवेंट में यह उनका पहला गोल्ड मेडल है. उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर आमजन से लेकर देश की बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं.
पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को अभूतपूर्व चैंपियन बताया है. उन्होंने लिखा है, 'अभूतपूर्व पीवी सिंधु चैंपियंस की चैंपियन हैं. वह लगातार बताती रही हैं कि उत्कृष्टता क्या होती है. उनका समर्पण और प्रतिबद्धता दूसरों के लिए प्रेरणा है. कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
गृह मंत्री अमित शाह ने पीवी सिंधु को भारत की शान बताते हुए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'हमारी बैडमिंटन प्लेयर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आप भारत की शान हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का गोल्ड जीतने और भारत का मान बढ़ाने के लिए आपको बधाई.'
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने पीवी सिंधु के विनिंग सेलीब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'भारत की शान पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ग्लासगो 2014 में ब्रॉन्ज और गोल्डकास्ट 2018 में सिल्वर जीता था.'
राजनेताओं से लेकर क्रिकेट और देश की अन्य बड़ी हस्तियों ने भी पीवी सिंधु की इस जीत पर खुशी जाहिर की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर, अमित मिश्रा ने पीवी सिंधु को इस एतिहासिक गोल्ड पर बधाई दी है.
यह भी पढ़ें..
CWG 2022: बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड, हरियाणा की नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर