UEFA Champions League Final 2022: मैच से ठीक पहले स्टेडियम के बाहर हुआ जमकर हंगामा, 37 मिनट देर से शुरू हुआ मुकाबला
Liverpool vs Real Madrid: यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले हुए हुड़दंग के कारण कई फैंस वक्त पर स्टेडियम के अंदर नहीं घुस पाए.
Chaos before LIV vs RMA Match: पेरिस के 'स्टेड डी फ्रांस' में शनिवार रात को खेले गए यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल मैच (UEFA Champions League Final) से पहले स्टेडियम के बाहर काफी हुड़दंग हुआ. स्टेडियम के गेट के पास पुलिस को लिवरपूल के फैंस (Liverpool Fans) पर काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े. इस हुड़दंग के कारण मैच करीब 37 मिनट देर से शुरू हुआ. इस मुकाबले में रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने लिवरपूल (Liverpool) को 1-0 से शिकस्त देकर 14वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता.
कैसा था नजारा?
लिवरपूल के फैंस मैदान के बाहर चिल्ला रहे थे कि हमारे पास टिकट है, हमें अंदर जाने दिया जाये. कुछ फैंस जबरन भी घुसते नजर आए. हुड़दंग के दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने जबरन मैदान में घुसने की कोशिश करने वाले प्रशंसकों को पकड़-पकड़ कर बाहर निकाला. मैच जब 37 मिनट देरी से शुरू होने वाला था तब एक बार फिर स्टेडियम में अंदर आने के लिए फैंस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. पुलिस को इसके बाद आंसू गैस के गोले और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा.
फैंस की आपबीती
इस हुड़दंग के दौरान एक फुटबॉल फैन कोल्म लैसी को कहते हुए सुना गया कि, 'बच्चे रो रहे है, लोग भीड़ में फंस गये है. लोग लाइन तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे है.' एंजेला मर्फी नाम की प्रशंसक ने कहा, 'हम यहां 6.15 से खड़े है. मुझे अस्थमा है और आंसू गैस के गोले से मेरी स्थिति खराब हो गयी है.' इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी आंसू गैस के चपेट में आ गये और कुछ देर के लिए उनकी स्थिति अचेत जैसी हो गयी.
हुड़दंग पर यूएफा ने क्या कहा?
यूरोपीय फुटबॉल संघों के संगठन (यूएफा) ने मैच के पहले हुए इस हुड़दंग पर कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले फैंस की वजह से हुआ.
यह भी पढ़ें..