एक्सप्लोरर
Advertisement
फाइनल वर्ल्ड कप हार के बाद शेफाली को रोता देख दुख हुआ: ब्रेट ली
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद शेफाली रोने लगीं थी जिसके बाद ब्रेट ली ने कहा कि उन्हें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट से काफी कुछ हासिल किया है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद रोता देख दुख हुआ. 16 साल की शेफाली ने मैच में सबसे पहले जहां एलिसा हिली का कैच छोड़ा तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शेफाली को लेकर कहा है कि, 'मुझे शेफाली के लिए काफी दुख हो रहा है. उन्हें रोना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें तो इस बात पर गर्व करना चाहिए कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 16 साल की उम्र में अगर आप आकर अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेलते हैं तो आप यहां से आगे जाकर और बेहतरीन खिलाड़ी बनते हैं.''
ब्रेट ली ने आगे कहा कि वो अपने अनुभव से सीखेंगी और जोरदार वापसी करेंगी. अगली बार अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाती है तो ऐसे में दर्शकों को झटका नहीं लगना चाहिए. ब्रेट ली ने टीम इंडिया के लिए कहा कि भले ही टीम इंडिया को हार मिली है लेकिन टीम जरूर वापसी करेगी.
ब्रेट ली ने एलिसा हिली और बेथ मूनी की पारी को देखकर कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप की जीत याद आ गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion