नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद रोता देख दुख हुआ. 16 साल की शेफाली ने मैच में सबसे पहले जहां एलिसा हिली का कैच छोड़ा तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शेफाली को लेकर कहा है कि, 'मुझे शेफाली के लिए काफी दुख हो रहा है. उन्हें रोना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें तो इस बात पर गर्व करना चाहिए कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 16 साल की उम्र में अगर आप आकर अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेलते हैं तो आप यहां से आगे जाकर और बेहतरीन खिलाड़ी बनते हैं.''
ब्रेट ली ने आगे कहा कि वो अपने अनुभव से सीखेंगी और जोरदार वापसी करेंगी. अगली बार अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाती है तो ऐसे में दर्शकों को झटका नहीं लगना चाहिए. ब्रेट ली ने टीम इंडिया के लिए कहा कि भले ही टीम इंडिया को हार मिली है लेकिन टीम जरूर वापसी करेगी.
ब्रेट ली ने एलिसा हिली और बेथ मूनी की पारी को देखकर कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप की जीत याद आ गई.
फाइनल वर्ल्ड कप हार के बाद शेफाली को रोता देख दुख हुआ: ब्रेट ली
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Mar 2020 04:31 PM (IST)
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद शेफाली रोने लगीं थी जिसके बाद ब्रेट ली ने कहा कि उन्हें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट से काफी कुछ हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -