Khel Ratna Award 2021: द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से राजीव गांधी खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए एथलीटों के नामों की सिफारिश की गई है. इस साल होने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में अर्जुन पुरस्कार के लिए 10 मीटर एयर राइफल शूटर इलावेनिल वालारिवान के नाम की सिफारिश भेज दी गई है. वहीं 10 मीटर एयर पिस्तौल शूटर अभिषेक वर्मा और 50 मीटर पिस्तौल में वर्ल्ड चैंपियन ओम प्रकाश मिथेरवाल के लिए भी सिफारिश भेजी गई है.
डबल ट्रैप शूटिंग में विश्व विजेता अंकुर मित्तल और वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंजुम मौदगिल के नाम भेजा गया है. देश के सर्वोच्च खेल सम्मान यानी कि खेल रत्न अवार्ड के लिए इन नामों की सिफारिश की गई है. हालांकि, शूटिंग एसोसिएशन की तरफ से इस बार द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोई कोच के नाम की सिफारिश नहीं की गई है.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है. मिताली राज के अलावा इंडिया के नंबर वन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए भेजा जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों के नाम भेजने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा. हालांकि अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर का नाम नहीं भेजा गया है.