RECORD: हेज़लवुड बने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है, पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शाहिद अफरीदी का. अफरीदी ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 11 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले श्रीलंका के फरवेज़ माहरूफ ने साल 2006 में 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. जिसके बाद अब हेज़लवुड ने ये कारनामा फिर कर दिखाया.
इसी बीच हेज़लवुड चैम्पियंस ट्रॉफी में गेंदबाज़ों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना गए. अपने 10 ओवरों के स्पेल में हेज़लवुड ने 52 रन खर्चते हुए किवी बल्लेबाज़ों के 6 विकेट चटका दिए. इसके साथ ही उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली.
न्यूज़ीलैंड टीम की बेहतरीन शुरूआत के बाद अंत में जोश हेज़लवुड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा.
न्यूजीलैंड ने हालांकि जब एडम मिल्ने(नौ रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट(एक विकेट पर 28 रन) की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया का स्कोर नौ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन किया तो फिर बारिश आ गई और मैच इसके बाद शुरू नहीं हो सका. दोनों टीमों को इस मैच से एक-एक अंक मिला.
मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला. पहले ब्रेक के बाद मैच को 46 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद दोबारा बारिश आई और मैच फिर शुरू होने पर आस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 235 रन का लक्ष्य दिया.
कप्तान केन विलियमसन के शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मजबूत स्थिति में पहुंचे न्यूजीलैंड को उस समय निराश होना पड़ा जब बारिश के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी का उसका ग्रुप ए मैच रद्द हो गया. तस्वीरें सौजन्य: AFP
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -