RECORD: IPL इतिहास में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने डेविड वॉर्नर
इससे पहले सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था उन्होंने 128 पारियों में 4000 रन बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही डेविड वॉर्नर 4000 रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज़ हों लेकिन उन्होंने ये कारनामा सबसे कम पारियों में किया है. वॉर्नर ने 4000 रन पूरे करने के लिए महज़ 114 पारियां खेली.
उनके अलावा कोई भी अन्य विदेशी बल्लेबाज़ ये कारनामा नहीं कर पाया. इस लिस्ट में गेल दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने आईपीएल में कुल 3626 रन बनाए हैं.
इसके अलावा आईपीएल इतिहास में 4000 रनों के पार पहुंचने वाले वो 5वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी आईपीएल में 4000 रन पूरे कर चुके हैं.
डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 4000 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं.
आज भले ही हैदराबाद और उनके कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चला हो लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
कोलकाता के लिए उमेश यादव ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कुल्टर नाइल ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा तमाम गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए हैदराबाद को मुश्किल में डाल दिया.
आईपीएल सीज़न 10 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए हैदराबाद को महज़ 128 रनों पर रोक दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -