18 महीने के बाद टीम इंडिया के ओपनर्स ने बनाया ये RECORD
इससे पहले भारतीय टीम को ओपनिंग में 100 रनों की साझेदारी के लिए सबसे लंबा इंतज़ार साल 1961 से 1966 के बीच करना पड़ा था. तब 32 पारियों तक भारतीय ओपनिंग जोड़ी घरेलू मैदान पर 100 रनों की एक भी साझेदारी नहीं कर पाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबकि घरेलू मैदान पर 24 पारियों के बाद पहला मौका है आया है जब टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने 100 या उससे अधिक रन जोड़े हों.
पिछली 32 पारी और 18 महीनों में भारतीय टीम देशी या विदेशी सरज़मीं पर एक बार भी 100 या उससे अधिक की साझेदारी नहीं कर पाई है.
दोनों बल्लेबाज़ों ने अपन-अपने अर्धशतक पूरे कर टीम इंडिया को 100 रनों से अधिक का ओपनिंग स्टैंड दे दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के विशाल 477 रनों के जवाब में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दे दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -