RECORD: विकेटकीपिंग में सुपर कमाल कर धोनी से आगे निकले साहा!
जबकि इस लिस्ट में टॉप पर सैयद किरमानी हैं. उन्होंने साल 1979/80 के सत्र में 35 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में अपना योगदान दिया थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधोनी ने साल 2012/13 के घरेलू सीज़न में 24 डिसमिसल किए थे.
टेस्ट क्रिकेट के एक सीज़न(2016/17) में साहा 26 डिसमिसल के साथ धोनी से आगे निकल गए हैं.
लेकिन गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों के जलवे के बीच इस सेशन में विकेटकीपर रिद्धीमन साहा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) और मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद मैक्सवेल का साथ देने आए शॉन मार्श (1) को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. शॉन 92 के कुलयोग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपके गए. इसके साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई.
आस्ट्रेलियाई टीम ने भोजनकाल तक भारत की पहली पारी 332 रनों पर समाप्त कर दी थी. इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को दिन का पहला झटका वॉर्नर (6) के रूप में लगा. टीम के खाते में 10 रन जुड़े थे कि उन्हें उमेश यादव ने विकेट के पीछे खड़े रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद भुवी ने रेनशॉ का साथ देने आए कप्तान स्मिथ (17) को 31 के योग पर बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. इसी स्कोर पर यादव ने एक बार फिर साहा के साथ अपनी अच्छी जुगलबंदी से रेनशॉ को भी आउट कर तीसरा विकेट गिराया.
भारत के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को आस्ट्रेलियाई टीम 92 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी है. भारतीय गेंदबाजों के आगे लड़खड़ाई आस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही है. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल 37 रनों पर नाबाद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -