एक्सप्लोरर
RECORD: इस शतक के साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन भी कोहली से पिछड़े

1/8

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने अपने करियर का 28वां शतक जड़ा. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया और सीरीज 3-1 से जीती.
2/8

सबसे दिलचस्प बात ये है कि सचिन और दिलशान संन्यास ले चुक हैं और जो खेल रहे हैं उनमें कोहली सबसे युवा हैं.
3/8

चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक बनाए हैं.
4/8

कोहली के इस कमाल के आसपास कोई नहीं है. सचिन के बाद श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक जड़े हैं.
5/8

सचिन ने 232 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक जड़े थे, जबकि कोहली ने महज़ 102 पारियों में ही 18 शतक जड़कर सचिन को पीछे छोड़ दिया.
6/8

इस शतक के साथ ही कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलक के रिकॉर्ड तोड़ दिया.
7/8

छह जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जमैका में पांचवां और आखिरी वनडे खेला गया. इस मैच में कोहली ने अपनी शतकीय पारी से ऐसा धमाल मचाया कि न सिर्फ वेस्टइंडीज़ टीम को करारी हार मिली, बल्कि सचिन तेंदुलकर का ये रिकार्ड भी नेस्तनाबूद हो गया.
8/8

इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में जिस भारतीय क्रिकेटर की तूती बोलती है वो दिग्गज़ बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली है. अब कोहली ने अपने बल्ले से ऐसा विराट कमाल किया है कि क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन भी आंकड़ों में पीछे धकेल दिए गए हैं.
Published at : 07 Jul 2017 10:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion