एथलेटिक्स के जाने माने कोच पुरुषोत्तम राय का निधन, शनिवार को मिलना था द्रोणाचार्य पुरस्कार
पुरुषोत्तम राय की कोचिंग में कई एथलीटों ने देश के लिए एशियाई खेल समेत कई इवेंट्स में पदक जीते हैं. शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के वर्चुअल समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने वाला था.
नई दिल्ली: एथलेटिक्स के जाने माने कोच पुरुषोत्तम राय का 79 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से बैंगलोर में निधन हो गया. पुरुषोत्तम दक्षिण भारत के अश्विनी नाचाप्पा, रोजा कुट्टी समेत कई एथलीटों के कोच रहे हैं. उनकी कोचिंग में कई एथलीटों ने देश के लिए एशियाई खेल समेत कई इवेंट्स में पदक जीते हैं. शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के वर्चुअल समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने वाला था.
इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह एक ऑनलाइन इवेंट है. उन्होंने इस समारोह के रिहर्सल में भी हिस्सा लिया था. सालों से द्रोणाचार्य अवार्ड न मिलने के बाद इस साल उन्होंने खुद को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था. भारतीय एथलेटिक्स संघ ने खबर की पुष्टि करते हुए दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें-
शिखर धवन ने चहल को किया बुरी तरह ट्रोल, 'गब्बर' का जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
केविन ओब्रायन ने विस्फोटक अंदाज में ठोके 37 गेंदों पर 82 रन, तोड़ डाला अपनी कार का शीशा