नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने न सिर्फ इंसान की जिंदगी पर असर डाला है बल्कि बिजनेस और मार्केट वैल्यू भी दिन ब दिन अब गिरता जा रहा है. इसकी वजह से खेल के सभी टूर्नामेंट्स रद्द हो गए हैं जिससे क्रिकेट बोर्ड, क्लब और दूसरे स्पोर्ट्स टीम को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को इसका अहसास तब हुआ जब कंपनी के शेयर सीधे 20 प्रतिशत नीचे गिर गए.


आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते अब इस टूर्नामेंट को आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है लेकिन अभी भी इस टूर्नामेंट के रद्द होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना का प्रकोप और तेजी से बढ़ता जा रहा है तो वहीं अब पूरे देश में मंदी की स्थिति बनते जा रही है.


आईपीएल न शुरू होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को भारी नुकसान हुआ है जहां कंपनी के एक शेयर की कीमत अब 24 रूपये रह गई है तो वहीं कुल मार्केट वैल्यू 800 करोड़ पर आ गई है जो पहले 1000 करोड़ थी. इससे पहले चेन्नई के एक शेयर की कीमत 30 रुपये से ज्यादा थी जो अब कम हो चुकी है.


साल 2019 में डफ और फेल्प्स के रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस सभी आईपीएल की टीमों में सबसे मंहगी टीम थी जिसका ब्रैंड वैल्यू 809 करोड़ रुपये का था. इसके बाद चेन्नई 732 करोड़ और फिर कोलकाता 629 करोड़. ऐसे में अब इन सभी टीमों को नुकसान सहना पड़ेगा.