19 साल के गेंदबाज़ ने की तूफानी गेंदबाज़ी, एक पारी में चटकाए 8 विकेट
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले ही दिन 19 साल के युवा स्विंग गेंदबाज रेक्स सिंह ने एक बार फिर अपनी दमदार गेंदबाज़ी से सुर्खियां बटोरी. रेक्स ने एक घंटे में ही मिज़ोरम की टीम को तहस-नहस कर दिया.
रणजी ट्रॉफी का रण शुरू हो चुका है और इस सीजन के पहले ही दिन युवा स्विंग गेंदबाज रेक्स सिंह अपनी धार और रफ्तार की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मणिपुर का ये गेंदबाज पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में सभी दस विकेट चटकाकर सुर्खियों में आया था.
रणजी ट्रॉफी में मणिपुर और मिजोरम के बीच मैच में रेक्स सिंह ने अपनी दमदार गेंदबाज़ी से एक घंटे के अंदर ही मिजोरम की टीम को तहस-नहस कर दिया. रेक्स सिंह ने मिजोरम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. रेक्स सिंह की तूफानी गेंदबाज़ी की बदौलत मिजोरम की पहली पारी सिर्फ 65 रनों पर सिमट गई.
9 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर सके पार
कोलकाता में खेले जा रहे इस मुकाबले में मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन रेक्स सिंह तो कुछ और ही इरादे लेकर मैदान पर उतरे थे. रेक्स ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी की बदोलत सिर्फ एक घंटे में ही मिजोरम की पूरी टीम के पसीने छुड़ा दिए. रेक्स सिंह ने आठ ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर आठ बल्लेबाजों का शिकार किया.
मिजोरम के लिए तीसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज तरुवर कोहली ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. 35 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए. इसके अलावा ओपनर लाल्हमागैहा ही दहाई में पहुंचने वाले बल्लेबाज रहे. 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. दिलचस्प बात है कि इनमें से 7 तो खाता तक नहीं खोल सके.
एक ही ओवर में लिए तीन विकेट
रेक्स सिंह की दमदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इन आठ में से तीन विकेट तो एक ही ओवर में लिए. रेक्स सिंह ने सबसे पहला शिकार लाल्हमागैहा का उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर लाल्हरुएजेला को बोल्ड किया. टीम के सातवें ओवर की तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर भी रेक्स सिंह ने विकेट हासिल किए. इसके बाद रेक्स सिंह ने नौवें ओवर की छठी गेंद पर परवेज अहमद को एलबीडबल्यू आउट किया. 11वें ओवर की तीसरी, 13वें ओवर की तीसरी और छठी गेंद पर विकेट लिया. रेक्स सिंह के अलावा टीम के दो विकेट कोंठोउजाम के खाते में गए.
एक पारी में चटकाए थे सभी दस विकेट
रेक्स सिंह पिछले साल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे. तब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मैच में उनकी स्विंग गेंदबाजी के दिग्गज क्रिकेटर भी मुरीद हो गए थे. यहां तक कि भविष्य में उन्हें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज के तौर पर देखा जा रहा है.
देखिए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में रेक्स सिंह के 10 विकेट का वीडियो-
Perfect 10: Manipur's Rex Singh's fiery spell.
This Manipur boy claimed 10 wickets with his smooth action and beautiful in swingers. Watch as he sends the stumps flying in a Cooch Behar Trophy game against Arunachal Pradesh. ????️????️https://t.co/C41mEewQTj pic.twitter.com/sI6jIdiiNv — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) 13 दिसंबर 2018
इस तरह शुरू हुआ क्रिकेट का सफर
रेक्स सिंह ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कैसे ताइक्वांडो क्लास जाते-जाते क्रिकेटर बन गए. उन्होंने कहा, 'जब मैं 10-11 साल का था, तब से इम्फाल स्थित सागोलबंद में ताइक्वांडो क्लास लेने जाता था. उसी के पास एक बड़ा मैदान था, जिसमें टीमें टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला करती थीं. मेरी कॉलोनी के कई लड़के भी इसका हिस्सा थे. मैंने ताइक्वांडो क्लास बंक करना शुरू कर दिया और क्रिकेट देखने जाने लगा. एक दिन एक टीम में मुझे भी शामिल कर लिया गया. मेरी उम्र के अधिकतर लड़के तब क्रिकेट से अधिक फुटबॉल में रुचि रखते थे. यही वजह है कि शायद मेरे प्रदर्शन को पहचान मिली.'