रिकी पॉन्टिंग मुझे दिल्ली कैपिटल्स में खेलने की पूरी आजादी देते हैं: रिषभ पंत
पंत ने साल 2018 के आईपीएल सीजन को जिंदगी बदल देने वाला सीजन बताया. पंत ने साल 2018 के सीजन में 14 मैचों में 684 रन बनाए थे.
रिषभ पंत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट फिलहाल भले ही अच्छा न जा रहा हो लेकिन उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम यानी की दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग की तारीफ की है. पंत ने कहा है कि रिकी पॉन्टिंग उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देते हैं.
पंत ने अपने फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा कि, वो मुझे खुला छोड़ देते हैं और कहते हैं कि जो करना है करो. पंत ने साल 2018 के आईपीएल सीजन को जिंदगी बदल देने वाला सीजन बताया. पंत ने साल 2018 के सीजन में 14 मैचों में 684 रन बनाए थे जहां उनका एवरेज 52.61 का था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.60 का था तो वहीं उन्होंने 5 अर्धशतक भी मारे थे.
टेस्ट क्रिकेट में चैलेंज को लेकर पंत ने कहा कि, मुझे टेस्ट खेलना पसंद है क्योंकि आप अपने आप को समय देते हैं. आप टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को टेस्ट करते हैं. जब मैं 4 दिनों वाला टेस्ट खेलता था तो मुझे लगता था कि यही असली टेस्ट हैं लेकिन बाद में पता चला कि 5 दिनों वाला टेस्ट ही असली टेस्ट है क्योंकि आपको इसमें कड़ी मेहनत करनी होती है.
पंत ने अपने करियर में 13 टेस्ट, 16 वनडे और 27 टी20 खेले हैं. पंत ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि वो रात को 2 बजे दिल्ली आने के लिए बस पकड़ते थे. इस दौरान उन्होंने उन सीनियर खिलाड़ियों का भी नाम लिया जिन्होंने पंत को उनके करियर में मदद किया है. इसमें विराट, रोहित, धवन, धोनी, युवराज और रैना शामिल हैं.