नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के ओवर का सामना कर रहे हैं. ये मैच था साल 2005 एशेज सीरीज का. अब पॉन्टिंग ने इस ओवर को अपने करियर का बेस्ट ओवर बताया है. वीडियो में फ्लिंटॉफ लगातार पॉन्टिंग को बेहतरीन गेंदे फेंक रहे थे जिसे पॉन्टिंग खेलने में नाकामयाब हो रहे थे. ऐसे में फ्लिंटॉफ उन्हें बार बार आउट करने की कोशिश कर रहे थे जिसमें वो अंत में कामयाब हो गए.


ऑस्ट्रेलिया की टीम 282 रनों की पीछा कर रही थी और ये टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहती थी. ऐसे में टीम को बेहतरीन शुरूआत मिली लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया. विकेट गिरने के बाद पॉन्टिंग बल्लेबाजी के लिए आए.





फ्लिंटॉफ ने पॉन्टिंग के आते ही स्विंग फेंकना शुरू कर दिया. हालांकि यहां पॉन्टिंग पहली तीन गेंदों को तो कैसे भी खेल गए लेकिन इसके बाद वो LBW और गेंद नहीं खेल पा रहे थे. ऐसे में पॉन्टिंग छठी गेंद भी नहीं खेल पाए जिसे बाद में अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया. अब पॉन्टिंग के पास एक और फ्लिंटॉफ की गेंद को खेलने की चुनौती थी. लेकिन इस गेंद पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था. फ्लिंटॉफ ने गेंद फेंकी जो बाहर की तरफ जा रही थी और पॉन्टिंग ने उसे जैसे ही छुआ वो सीधे कीपर के हाथों में चली गई.


वीडियो को शेयर करते हुए पॉन्टिंग ने लिखा कि, अभी तक का सबसे बेहतरीन ओवर जो मैंने अपने करियर में खेला है. क्लास रिवर्स स्विंग. बता दें कि इस एशेज सीरीज को एशेज के इतिहास में सबसे बेस्ट एशेज कहा जाता है. यहां अंत में इंग्लैंड की टीम ने ये सीरीज अपने नाम कर ली थी.