FIFA: भारत की बेटी ने दुनिया में फिर लहराया तिरंगा, फीफा वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Who Is Riiohlang Dhar: रियोहलांग धर को सहायक रेफरी के तौर पर चुना गया है. रियोहलांग धर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय महिला सहायक रेफरी होंगी.
![FIFA: भारत की बेटी ने दुनिया में फिर लहराया तिरंगा, फीफा वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी Riiohlang Dhar Supervise FIFA U17 Women World Cup 2024 Here Know Latest Sports News FIFA: भारत की बेटी ने दुनिया में फिर लहराया तिरंगा, फीफा वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/1bd4f3352a0c32cf6a6cf4d75faf34861723915569352428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA U17 Women World Cup 2024: इस साल डोमीनिकन गणराज्य में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेटी रियोहलांग धर को सहायक रेफरी के तौर पर चुना गया है. रियोहलांग धर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय महिला सहायक रेफरी होंगी. इससे पहले उवेना फर्नांडिस विश्व कप में अधिकारी की भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला सहायक बनी थीं. उन्होंने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2016 में यह भूमिका अदा की थी. वहीं, अब इस भूमिका को रियोहलांग धर निभाएंगी. रियोहलांग धर मेघालय की रहने वाली हैं.
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2024 का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके लिए फीफा ने 38 मैच अधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें भारत की रियोहलांग धर का नाम शामिल है. बताते चलें कि रियोहलांग धर मेघालय पुलिस विभाग में काम करती हैं. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी चुने जाने पर उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए मेरी नियुक्ति बहुत सम्मान की बात है. मुझे फीफा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
रियोहलांग धर आगे कहती हैं कि मैं यह भी ध्यान रखूंगी कि मैं वहां भारत के प्रतिनिधि के तौर पर रहूंगी, मैं भारत का झंडा ऊंचा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेलना बंद करने के बाद मैं रेफरी सिलेबस का हिस्सा बन गईं और यह मुझे दिलचस्प लगा क्योंकि इससे मैं उस खेल से जुड़ी रही जिससे मुझे बेहद लगाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे राज्य संघ, एआईएफएफ और मेरे एम्पलॉयर्स की मदद के बिना, मैं विश्व कप तक नहीं पहुंच पाती. एआईएफएफ महिला रेफरी के विकास में जबरदस्त काम कर रहा है. जिसका फायदा हम सब को मिला है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)