नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ हो रही है. उनकी नाबाद 89 रनों की पारी आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. पंत ने टेस्ट मैच में भी खुलकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने पंत की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने पंत को सीमित ओवरों के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाए रखने की पैरवी की.


ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत को सीमित ओवरों की टीम में शामिल करना चाहिए. पंत जिस तरह के शॉट खेलते हैं उसके कारण उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं उन्हें वहां रखूंगा क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है. टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने अपने आप को साबित किया है. भारत के लिए खेलते हुए आपको आस्ट्रेलियाई जमीन पर इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. मैं उन्हें अय्यर के स्थान पर टीम में रखता. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर खेला सकते हैं. उन्हें अय्यर या संजू सैमसन के स्थान पर टीम में होना चाहिए."


उन्होंने कहा, "उनको गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि वह काफी अलग-अलग शॉट खेलते हैं जो बाकी बल्लेबाजों से अलग होते हैं. उनको टीम में होना चाहिए." हालांकि उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की पैरवी की है. उन्होंने कहा, "कोहली जब कप्तान होते हैं तो वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं. मुझे लगता है कि अगर आप उन्हें हटा दोगे तो इससे भारतीय टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ेगा. इससे कोहली की बल्लेबाजी पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वह नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा होगा."


आस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे. बाकी के तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताई. इसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोहली के स्थान पर रहाणे को टीम का कप्तान बनाया जाए.