RECORD: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ भारत के सबसे तेज़ T20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने रिषभ पंत
जबकि आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं, पंत को इस सीज़न एक बार फिर से दिल्ली की टीम ने रिटेन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भी पंत ने महज 33 गेंदों में 51 रन बनाए थे. ऋषभ पंत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में अब तक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे आगे अब सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक जमाया था. गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ ये स्कोर बनाया था.
उन्होंने बीते साल ही रोहित शर्मा के 35 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं.
ऋषभ पंत ने इस मैच में महज़ 32 गेंदों में शतक लगाते हुए टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है. इतना ही नहीं वो भारत की ओर से सबस तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
ऋषभ पंत ने महज 38 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 116 रन बना डाले.
इसके जवाब में दिल्ली ने इस लक्ष्य को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.
दिल्ली ने टॉस जीतकर हिमाचल को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए.
मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मुकाबले में आज दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया है जिसमें रिषभ पंत ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.
सैय्यद मुश्तार अली ट्रॉफी में देश के युवा बल्लेबाज़ी रिषभ पंत ने एक ऐसा इतिहास रच दिया है जो वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े बड़े बल्लेबाज़ भी नहीं रच पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -