ऋषभ पंत ने भारत लौटने के बाद दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रिलया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने को बताया जीवन का सबसे बड़ा पल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को सीरीज जीताने वाले ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि टीम ने दोबारा ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया." उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल दिखाया उससे पूरी टीम खुश है और हम आगे के मैचों में भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे."
![ऋषभ पंत ने भारत लौटने के बाद दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रिलया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने को बताया जीवन का सबसे बड़ा पल Rishabh Pant made a big statement after winning the Test series against Australia ऋषभ पंत ने भारत लौटने के बाद दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रिलया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने को बताया जीवन का सबसे बड़ा पल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/12234742/vihari-pant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को सीरीज जीताने वाले ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि टीम ने दोबारा ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया." उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल दिखाया उससे पूरी टीम खुश है और हम आगे के मैचों में भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे."
अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले ऋषभ पंत की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. कोच रवि शास्त्री ने भी उनकी जमकर तारीफ की. कोच ने कहा, "वह कमाल का खिलाड़ी है. एक समय हमें लगा था कि हम केवल ड्रॉ पर फ़ोकस करें लेकिन उसकी शानदार बल्लेबाजी ने मैच का रुख मोड़ दिया. इस आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है."
भारत लौटने के बाद पंत ने दी अपनी प्रतिक्रिया
गाबा में भारत को पहली बार टेस्ट मैच जिताने के बाद भारत लौटे पंत ने कहा, "यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है. मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था. यह सपने जैसी सीरीज रही है." उन्होंने आगे कहा, "टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं. मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया."
पंत ने खेली यादगार पारी
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 138 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. पंत ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके नाम 274 रन रहे.
ये भी पढ़ें
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, राहुल और गेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)