टेस्ट सीरीज से पहले रिषभ पंत ने ठोका शतक, आखिरी ओवर में बनाये 22 रन, देखें वीडियो
पंत ने शनिवार को दूसरे दिन के खेल के अंतिम ओवर में जैक विल्डरमथ की गेंद पर 22 रन बनाए. इस ओवर में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. पंत ने नाबाद 73 गेंदों पर 103 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय डे नाइट प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी. अपनी इस आक्रामक बैटिंग से उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये अपनी दावेदारी मजबूत बना ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले 103 रनों की तूफानी पारी खेली.
पंत ने शनिवार को दूसरे दिन के खेल के अंतिम ओवर में जैक विल्डरमथ की गेंद पर 22 रन बनाए. इस ओवर में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. पंत ने नाबाद 73 गेंदों पर 103 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाये. पंत की इस आक्रामक बैटिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
पंत आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. ऐसे में उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिये अच्छी खबर है. वहीं, हनुमा विहारी ने 194 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए. दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 472 रनों की बढ़त ले ली.
4, 4, 6, 4, 4. Pant ended the day in style and reached his century..!!!#RishabhPant #AUSvsIND #INDvsAUS pic.twitter.com/DJ7nHZr2pQ
— MSDian Vimal (@Mowgglee) December 12, 2020
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 194 पर ऑल आउट हो गया गई. पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिफ्टी जड़ी थी. दिन के खेल की शुरुआत में फिर से बल्लेबाजी करने आए, पृथ्वी शॉ (3) को छोड़कर बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे. भारत की दूसरी पारी में विहारी और पंत के अलावा शुभमन गिल (65) और मयंक अग्रवाल (51) ने अर्धशतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 108 पर सिमट गई थी.