नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. तमाम उपायों के बाद भी संक्रमण के बढ़ते मामले सिरहन पैदा कर रहे हैं. इस महामारी के कारण मार्च महीने से भारतीय क्रिकेटर्स मैदान से दूर हैं. हालांकि, इस बीच खिलाड़ी अपने-अपने घर पर प्रैक्टिस करते नज़र आते रहते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस वक्त सुरेश रैना से अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान वह रैना के साथ आइस बाथ भी लेते नज़र आए.
बर्फ के पानी में नहाते दिखे पंत
सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक पोर्टेबल स्वीमिंग पूल में बैठे दिख रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत भी रैना के साथ पूल में इंजॉय कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ी मसल्स को रिलेक्स करने के लिए आइस बाथ लेते हैं.
पंत को प्रतिभावान खिलाड़ी मानते हैं रैना
रैना विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को काफी टैलेंटेड मानते हैं. हालांकि, उनका मानना है कि पंत को भारतीय टीम में सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में पंत की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, 'पंत एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें एक सही मार्गदर्शन देने की ज़रूरत है. जब मैं भारत के लिए खेलता था और गलतियां करता था तो युवराज सिंह मुझे समझाते थे. पंत को भी ऐसे ही मार्गदर्शन की ज़रूरत है.'
रैना ने आगे कहा कि पंत ने विदेशी धरती पर टेस्ट में शतक लगाया है. इससे उनकी प्रतिभा का पता चलता है. वह एक ऐसा-वैसा खिलाड़ी नहीं है. मीडिया हमेशा उसके बारे में बात करता रहता है, जिससे वह अधिक दबाव में खेलता है. किसी को उससे बात करने की ज़रूरत है.
यह भी पढ़ें
Video: लाइव टीवी पर बात करते हुए रो पड़े माइकल होल्डिंग, जानिए क्या है वजह
ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 4000 रन और 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स