नई दिल्ली:  इरफान पठान के 57 रनों की नाबाद पारी के दम पर इंडिया लेजेंड्स ने कल श्रीलंका लेजेंड्स को 5 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक और जीत दर्ज कर ली. ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. 139 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरूआत बेहद खराब रही जहां पहले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर 0 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सहवाग 3 और फिर युवराज सिंह भी 1 रन पर पवेलियन चले गए. इस दौरान टीम का स्कोर 5ओवरों में 3 विकेट खोकर 19 रन था.


टॉस के दौरान जब सचिन ने ये फैसला किया कि वो पहले गेंदबाजी करेंगे तो इसपर ऑफिशियल्स से बात करते वक्त सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, '' हम फील्डिंग के दौरान काफी थक गए थे. सचिन ने हमें 20 ओवर में फील्डिंग करवाई जिससे हम बल्लेबाजी से पहले ही थक गए थे.''


इसके बाद मोहम्मद कैफ और संजय बांगर ने कुछ हद तक पारी को संभाला और फिर दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी भी हुई. लेकिन इस बीच रंगाना हेराथ ने बांगर को 18 रनों पर आउट कर दिया.


अब इंडिया लेजेंड्स को 34 गेंदों में 58 रनों की जरूरत थी. 46 रनों पर खेल रहे कैफ भी आउट हो गए. इसके बाद अंत में इरफान पठान ने मनप्रीत गोनी के साथ मिलकर कई बड़े शॉट्स लगाए और अंत में टीम को जीत दिला दी. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई.


इससे पहले मुनाफ पटेल ने इंडिया लेजेंड्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर श्रीलंका लेजेंड्स को 138 रनों पर समेट दिया. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही जहां उन्होंने पहले 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते रहे जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.