शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में युवराज सिंह का बल्ला एक बार फिर चला और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली और क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. युवराज के एक ओवर में 4 छक्के जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


कप्तान सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (20 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लेजेंड्स ने बुधवार को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बना लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया को वीरेंद्र सहवाग (35) और तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 56 रन जोड़कर विस्फोटक शुरुआत दी. सहवाग को टिनो बेस्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. सहवाग ने 17 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा.


सहवाग के पवेलियन लौटने के बाद सचिन ने मोहम्मद कैफ (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. कैफ ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. कैफ को नागामूटू ने आस्टिन के हाथों कैच कराया.


हालांकि कप्तान सचिन ने एक छोर संभाले रखा और इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. सचिन 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. वह सीमा रेखा पर बेस्ट की गेंद पर किकि एडवडर्स के हाथों लपके गए. कैफ और सचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की ही साझेदारी हो पाई.


इसके बाद यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन और युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंड्स को तीन विकेट पर 218 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. वेस्टइंडीज लेजेंडस के लिए टीनो बेस्ट ने दो और रेयान आस्टिन ने एक विकेट लिया.