आगामी बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स टीम का हिस्सा रहे राइजिंग पेसर ओली रॉबिन्सन को 13 अगस्त से एजेस बाउल में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के बंद दरवाजे के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए कहा गया है.


इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "ओली रॉबिन्सन, पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एजेस बाउल में बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे


रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वह इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ये सीरीज 2-1 से जीती थी.


वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए मैच की चौथी पारी में 277 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है. शानदार लय में चल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में तीन चटकाए. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 रन देकर 3 विकेट निकाले. बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि जोफ्रा आर्चर और डोम बेस को एक-एक विकेट मिला.