(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
French Open: रोजर फेडरर ने बीच में ही फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया, कल चौथे दौर में माटियो बेरेटिनी से होनी थी भिड़ंत
फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं. इस 39 साल के खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था.
French Open: दुनिया के पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने तीसरे दौर में मिली मुश्किल जीत के लगभग 12 घंटे बाद आज फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया. टूर्नामेंट ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के हटने की घोषणा की.
फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं. इस 39 साल के खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था.
Roger Federer says he has pulled out of French Open 2020. “After two knee surgeries and over a year of rehabilitation, it's important that I listen to my body and make sure I don't push myself too quickly on my road to recovery," he says.
— ANI (@ANI) June 6, 2021
(file photo) pic.twitter.com/KPtC3pGWtE
फ्रेच टेनिस महासंघ की तरफ से जारी बयान में 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने कहा, ‘‘घुटने की दो सर्जरी और एक साल से ज्यादा के रिहैबिलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की जरूरतों को देखूं और सुनिश्चित करूं कि मैं उबरने की प्रक्रिया के दौरान खुद को ज्यादा तेजी से आगे नहीं बढ़ाऊं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने तीन मैच खेल लिए. कोर्ट पर वापसी करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है.’’
फेडरर आठ अगस्त को 40 साल के हो जायेंगे और वह 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपना पहला मेजर खेल रहे थे. उस टूर्नामेंट के तुरंत बाद उन्हें अपने दायें घुटने की दो सर्जरी करानी पड़ी.
साल 2009 में फ्रेंच ओपन में खिताब जीतने वाले फेडरर ने क्ले कोर्ट स्लैम के लिये पेरिस पहुंचने से पहले इस सत्र में केवल तीन मैच खेले थे. फेडरर ने पिछले महीने स्पष्ट किया था कि वह इस बार खुद को फ्रेंच ओपन खिताब की दावेदारी के लिये तैयार नहीं देख रहे हैं, बल्कि उनकी निगाहें ग्रास कोर्ट मेजर विम्बलडन पर लगी हैं, जिसमें वह रिकार्ड आठ बार खिताब जीत चुके हैं. जो ऑल इंग्लैंड क्लब में 28 जून से शुरू होगा.
फेडरर ने 59वीं रैंकिंग पर काबिज डॉमिनिक कोफर को तीसरे दौर में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से हराया था. यह मैच शनिवार की रात शुरू होकर रविवार को एक बजे तक चला था.
आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर को सोमवार को चौथे दौर के मैच में नौंवे वरीय माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था जिसके विजेता का सामना नंबर एक नोवाक जोकोविच और गैर वरीय लोरेंजो मुसेटी के बीच क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा.
टूर्नामेंट के निदेशक गॉय फोरगेट ने बयान में कहा, ‘‘रोलां गैरां टूर्नामेंट रोजर फेडरर के हटने से निराश है जिन्होंने बीती रात मुकाबले में कड़ा जज्बा दिखाया. हम सभी रोजर को पेरिस में खेलते हुए देखकर खुश थे. हम उन्हें बचे हुए सत्र के लिये शुभकामनायें देते हैं.’’