Video: फैन ने रोजर फेडरर से मैच के दौरान तस्वीर खिंचवाने की अपील की, जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी
फैन ने रोजर फेडरर से मैच के दौरान तस्वीर खिंचवाने की अपील की और फिर जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर सिर्फ अपनी खेल की वजह से नहीं बल्कि की अन्य वजहों से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. इस बार वह सुर्खियों में फोटो खिचवाने की वजह से हैं.बता दें कि उन्होंने कोई फोटो शूट नहीं करवाया है बल्कि जिस फोटो को लेकर उनकी चर्चा हो रही है वह उन्होंने मैच के दौरान खिचवाई.
दरअसल फेडरर ब्यूनस आयर्स में साशा ज्वेरेव के खिलाफ एक मैच खेल रहे थे. तभी उनके एक प्रशंसक ने रोजर फेडरर को एक तस्वीर के लिए पोज देने के लिए कहा. बस फिर क्या था, फेडरर ने बता दिया कि आखिर वह अपने प्रशंसकों के बाीच इतने चहेते क्यों हैं.
apparently one of the fans asked Federer to stand still so he could take a good picture 🤣 pic.twitter.com/SqshJCTI8n
— Muhammad (@RashadJuniorr) November 20, 2019
फैन के कहने पर फेडरर एक के बाद एक कई पोज कोर्ट में ही देने लगे.उनके इस तरह फैन्स को पोज देने के बाद कई यूजर्स ने फेडरर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा. बता दें कि इस मैच से पहले स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी फेडरर ने कहा था कि वह फिलहाल टेनिस को अलविदा कहने के बारे में नहीं सोच रहे. ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ ने फेडरर के हवाले से बताया, “मेरा संन्यास लेना मेरे स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। अभी मुझे रुकने का कोई कारण नजर नहीं आता, मुझे लगता है 2009 में मैंने पहली बार यह सवाल किया था.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

