(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रफेल नडाल को हराकर रोजर फेडरर ने जीता मियामी ओपन का खिताब
मियामी: रोजर फेडरर ने इस साल अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को 6-3, 6-4 से हराकर मियामी ओपन खिताब जीत लिया. छह महीने चोटिल रहने के बाद वापसी करने वाले 35 साल के फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और इंडियन वेल्स खिताब भी जीता. अब वह फ्रेंच ओपन से पहले ब्रेक पर रहेंगे.
फेडरर ने इन सभी टूर्नामेंटों के फाइनल में नडाल को हराया. दोनों के बीच अब तक हुए चारों मुकाबले फेडरर जीत चुके हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्र बेहतरीन रहा. मैं 24 साल का नहीं हूं लिहाजा हालात बदल गए हैं. मैं फ्रेंच ओपन छोड़कर क्लेकोर्ट पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा .’’ नडाल पांचवीं बार मियामी मास्टर्स फाइनल खेल रहे थे लेकिन अभी तक यह खिताब नहीं जीत सके हैं.
दोनों दिग्गजों के बीच 2004 से अब तक खेले गए मैचों में नडाल ने 23 जीते और 14 हारे हैं लेकिन हार्डकोर्ट पर फेडरर का रिकार्ड 10-9 का रहा है.