कोरोना वायरस की वजह से पिछले तीन महीनों से किसी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है. यूरोप में कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद खेलों को पटरी पर लाने की कोशिशों शुरू है. लेकिन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर खेल के दोबारा शुरू होने पर भी वापसी नहीं कर पाएंगे. रोजर फेडरर ने बताया है कि वह दाएं घुटने में सर्जरी के कारण 2020 का बाकी बचा हुआ सीजन नहीं खेल पाएंगे.
रोजर फेडरर ने खुद इस बात की जानकारी दी है. हालांकि ट्वीट करते हुए फेडरर ने बताया कि वह 2021 की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं. फेडरर ने कहा, "मेरे प्रिय प्रशंसकों, मुझे उम्मीद है कि आप लोग सुरक्षित होंगे. कुछ सप्ताह पहले, मुझे अपने रीहैब की शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी. मुझे अपने दाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ी."
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने बताया, "अब, 2017 के सीजन की तरह चीजें हो रही हैं. मैं अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर के साथ खेलने के लिए जरूरी समय ले रहा हूं. मैं अपने प्रशंसकों को मिस करूंगा लेकिन मैं आपसे 2021 सीजन की शुरुआत में मिलने के लिए तैयार रहूंगा."
पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने इस साल आस्ट्रेलिया ओपन में अपना आखिरी मैच खेला था जहां वे सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक से हार गए थे. 1998 में पदार्पण करने के बाद फेडरर पहली बार इतने लंबे अरसे के लिए कोर्ट से दूर रहेंगे.
बता दें कि इस साल पॉपुलर ग्रैंड स्लैम विंबलडन को पहले ही रद्द करने का एलान किया जा चुका है. हालांकि फ्रेंच ओपन के आयोजन को सितंबर के अंत तक टाला गया था. ऐसे में संभावना है कि हालात सुधरने पर फ्रेंच ओपन का आयोजन हो सकता है. अमेरिकी ओपन के आयोजन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है.
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ धोनी ने की थी ये स्पेशल गेंद डालने की मांग: हार्दिक पंड्या