Miami Open Prize Money: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मियामी ओपन डबल्स खिताब जीत लिया है. इससे पहले 44 साल के रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. मियामी ओपन डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी को हराया. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.


रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन पर पैसों की हुई बारिश


मियामी ओपन डबल्स फाइनल जीतने वाले रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन पर पैसों की बारिश हुई. दरअसल, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 1,100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली. वहीं, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन के खिलाफ हारने वाले इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक को 585,000 डॉलर मिले. बताते चलें कि पिछले दिनों जनवरी महीने में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने ओपन मेंस डबल का खिताब जीता था, अब मियामी ओपन डबल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.






पहले सेट टाई-ब्रेकर में हारे, लेकिन फिर की दमदार वापसी...


मियामी ओपन डबल्स फाइनल में इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक के खिलाफ रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन पहले सेट टाई-ब्रेकर में हार गए, लेकिन इसके बाद दमदार वापसी की. दोनों ने अच्छी सर्विस की और पहली सर्विस पर 78 फीसदी प्वॉइंट्स हासिल किए. इसके बाद रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने अपने विपक्षी को कोई मौका नहीं दिया.


ये भी पढ़ें-


LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड


क्या CSK जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन