Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने जीता मेंस डबल्स, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने भारतीय दिग्गज
Rohan Bopanna: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एबडन की जोड़ी ने ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को हराया. रोहन बोपन्ना और मैट एबडन ने सिमोन बोलेली और वावसोरी को 7-6, 7-5 से शिकस्त दी.
Australian Open Mens Doubles: ऑस्ट्रेलियन ओपन से भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मैट एबडन के साथ मिलकर मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी ने ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को हराया. रोहन बोपन्ना और मैट एबडन ने सिमोन बोलेली और वावसोरी को 7-6, 7-5 से शिकस्त दी. इस तरह रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहन बोपन्ना से पहले ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर थे. जीन जूलियन रोजर ने 40 साल और 9 महीने की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.
ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को हराया
फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी को ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीतने से नहीं रोक पाए. पहला सेट टाइ ब्रेकर तक गया. टाइ ब्रेकर में बोपन्ना और एबडन की जोड़ी ने 1 भी गेम नहीं गवांया. यह फाइनल मुकाबला 1 घंटे और 39 मिनट तक चला. लेकिन आखिरकार रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी ने ईटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
इससे पहले रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने सेमीफाइनल में टॉमस मख़ाच और जैंग ज़िझेन को हराया था. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने तीन मैचों के सेट में टॉमस मख़ाच और जैंग ज़िझेन को 6-6, 3-6 और 7-6 (10-7) से शिकस्त दी थी. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी सेमीफाइनल जीतने के बाद मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 बन गई थी.
ये भी पढ़ें-