French Open 2022: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के 12 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. फ्रेंच ओपन पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल (French Open mens doubles semifinal) में उन्हें हार हाथ लगी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बोपन्ना और मिडिलकूप (Bopanna and Middelkoop) की जोड़ी को मार्सेलो अरेवलो और जीन-जुलियर रोजर ने हराया.
16वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना-मिडिलकूप ने इस साल फ्रेंच ओपन में लाजवाब खेल दिखाया. यह जोड़ी जिस तरह से एक के बाद एक मैच जीत रही थी, उससे लग रहा था कि फ्रेंच ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब इनके पास आ सकता है लेकिन ऐसा हो न सका. रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में बोपन्ना और मिडिलकूप की जोड़ी को 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से यह मैच गंवाना पड़ा.
9 साल का सूखा खत्म करने का था मौका
पिछले 9 सालों में कोई भी भारतीय किसी भी ग्रैंड स्लैम के पुरुष डबल्स के फाइनल में नहीं पहुंचा है. आखिरी बार 2013 में लिएंडर पेस ने अपने जोड़ीदार के साथ यूएस ओपन का पुरुष डबल्स का मुकाबला जीता था. इस बार फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना के पास 9 साल में ग्रैंड स्लैम के पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनने का मौका था लेकिन यह मौका उनके हाथ से निकल गया.
अब तक सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं बोपन्ना
बोपन्ना अपने टेनिस करियर में अब तक महज एक बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. साल 2010 में अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार एज़म-उल-हक कुरैशी के साथ वह पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें ब्रायन ब्रदर्श बॉब और माइक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-