Rohan Bopanna & Uki Bhambri: अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी तीसरे राउंड में पहुंच गई है. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी का नजारा पेश किया. युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी ने ऑस्टिन क्राजिस्क और जीन जूलियन रोजर को हराया. भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने अमेरिका के क्राजिसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से करारी शिकस्त दी.


रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन भी तीसरे दौर में पहुंचे...


दरअसल, यह महज दूसरा अवसर है भांबरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं. इससे पहले वह 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी तीसरे राउंड में पहुंचे थे. वहीं, इसके अलावा रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गई है. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से हराया. हालांकि, भारत के एक अन्य खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओजी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. एन श्रीराम बालाजी और गुइडो आंद्रेओजी को न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्की ने हराया.


एन श्रीराम बालाजी और गुइडो आंद्रेओजी को माइकल वीनस और नील स्कूपस्की ने 6-7 (4), 4-6 से हराया. दरअसल, इस मुकाबले में वीनस और स्कूपस्की को सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से 1 को भुनाने में कामयाबी मिली. वहीं, बालाजी और आंद्रेओज़ी सर्विस ब्रेक के अपने एकमात्र अवसर को भुनाने में नाकाम रहे.


ये भी पढ़ें-


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट राजनीति में कब करेंगी एंट्री? किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर दिए बड़े संकेत!


Watch: 19 छक्के और 8 चौके... 'भारत को मिल गया 'क्रिस गेल', आयुष बडोनी ने DPL में खेली ताबड़तोड़ पारी