देवधर ट्रॉफी के लिए अनाउंस हुई इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' की टीम
पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली इंडिया 'रेड' टीम: पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णेवर, अशोक दिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ब्लू की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कृनाल पंड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण, पंकज राव.
हालांकि टीम इंडिय के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह को इसमें रेस्ट दिय गया है.
लेकिन इसमें सबसे बड़ा झटका लगा है टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना को. रैना को किसी भी टीम के लिए नहीं चुना गया है. जो कि उनके वनडे के करियर के लिए खतरे की घंटी की तरह है.
इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान रोहित शर्मा और इंडिया 'रेड' टीम की कमान पार्थिव पटेल को दी गई है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीमों का मुकबला विजय हजारे ट्रॉफी-2017 की विजेता टीम तमिलनाडु से होगा. यह टूर्नामेंट विशाखापट्टनम में 25 से 29 मार्च तक खेला जाएगा.
जून में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक शानदार टीम इंडिया के चयन के लिए खेली जाने वाली डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -