IND vs BAN: रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज
Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल होने के बावजूद रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए अपने साहस का परिचय दिया.
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते बुधवार को जो साहस दिखाया था उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल होने के बावजूद रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए अपने साहस का परिचय दिया और इस दौरान उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. भले ही रोहित अपनी पारी से भारत को जीत नहीं दिला सके लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
रोहित वनडे मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं. सबसे पहले 1982 में मदन लाल ने इंग्लैंड के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा अब तक जेपी यादव, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार ने भी इस नंबर पर खेलते हुए वनडे मैच में अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित ने खेली धुंआधार पारी
दूसरे वनडे मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी की थी और पारी के दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा को चोट लग गई थी. तत्काल रोहित को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं निकली थी. रोहित चोट लगने के बाद दोबारा फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आए और वह बल्लेबाजी के लिए भी मौजूद नहीं थे. विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन भारत ने 4 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे.
भारत के 8 विकेट गिर जाने के बाद रोहित ने बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में जाने का फैसला लिया. उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. रोहित की इस पारी की बदौलत मैच से पूरी तरह बाहर हो चुकी भारतीय टीम में न केवल वापसी की बल्कि बांग्लादेश की चिंता भी बढ़ाने का काम किया था.
यह भी पढ़ें: