रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम हाल ही में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुई है. रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें विराट कोहली के स्थान पर लिमिटिड ओवर्स में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है. पूर्व दिग्गज क्रिकेट गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में विराट कोहली से बहुत आगे हैं. विराट की अगुवाई में आरसीबी के लिए खेलने वाले पार्थिव पटेल ने भी रोहित शर्मा को ज्यादा बेहतर कप्तान बताया है.


गंभीर का कहना है कि विराट कोहली अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं, पर रोहित ज्यादा बेहतर साबित होंगे. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली अपनी भूमिका में सही हैं. लेकन रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में उनसे कहीं आगे हैं.''


गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के आईपीएल में कप्तानी के आंकड़ों की तुलना की जानी चाहिए. केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा, ''रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम 8 में से 5 बार विजेता बनने में कामयाब रही है और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं. आरसीबी अब तक एक बार भी विजेता नहीं बनी है. विराट कोहली 2013 और 2016 में ही टीम को फाइनल तक ले जाने में कामयाब हुए हैं.''


पार्थिव ने भी रोहित को बेहतर माना


गंभीर ने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान चुने जाने की मांग की. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''अगर आप आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम चुनते हैं तो फिर आईपीएल कप्तान चुनने का पैमाना क्यों नहीं है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर आईपीएल के आधार पर बल्लेबाज और गेंदबाज भी नहीं चुने जाने चाहिए.''


विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए खेलने वाले पार्थिव पटेल ने भी रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान माना है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ''दबाव की स्थिति में रोहित शर्मा, विराट कोहली की तुलना में कहीं बेहतर तरीके से फैसला लेते हैं. रोहित शर्मा की यही खूबी उन्हें एक कप्तान बनाती है.''


मोहम्मद सिराज अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए खेलेंगे, बयां किया अपना सारा दर्द


भारत में क्रिकेट की वापसी के लिए तैयार है ईडन गार्डन्स, आज से खेला जाएगा यह T20 टूर्नामेंट