रोहित शर्मा ने बनाया सुपरहिट रिकॉर्ड, गावस्कर, सचिन, सहवाग भी छूटे पीछे
तीसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma). रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों पर 65 रन की दमदार पारी खेली और फिर जब मैच सुपर ओवर में पहुंचा तो उन्होंने आख़िरी की दो गेंदों पर दो छक्के लगा कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
![रोहित शर्मा ने बनाया सुपरहिट रिकॉर्ड, गावस्कर, सचिन, सहवाग भी छूटे पीछे Rohit Sharma complete 10 Thousand International runs as Opener broke the record of gavaskar and sehwag रोहित शर्मा ने बनाया सुपरहिट रिकॉर्ड, गावस्कर, सचिन, सहवाग भी छूटे पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31124604/rohit-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: India vs New Zealand भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेली जी रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने (Team India) 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ भारत ने न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि ये पहला मौका है जब कीवी धरती पर भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज़ जीत की उपलब्धि हासिल की है. तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा और इस मैच का नतीज़ सुपर ओवर (Super Over) से निकला. इस रोमांचक मुकाबले भारत की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma). रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों पर 65 रन की दमदार पारी खेली और फिर जब मैच सुपर ओवर में पहुंचा तो उन्होंने आख़िर की दो गेंदों पर दो छक्के लगा कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
रोहित शर्मा के लिए भी खास रहा ये मैच
तीसरे टी-20 मैच में ओपनर रोहित शर्मा 40 गेंदों में 65 रन बनाए, लेकिन मजे की बात ये है कि इस पारी के दौरान उन्होंने पहली 11 गेंदों पर सिर्फ़ 12 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना गियर चेंज किया और फिर अगली 12 गेंदों में ही उन्होने अपने 50 रिन पूरे कर लिए. इसके बाद जब मैच सुपर ओवर में पहुंचा, तो वहां पर भी रोहित ने द हिटमैन शो दिखाते हुए आख़िर की दो गेंदों पर दो छक्के लगा टीम इंडिया को जीत दिला दी. रोहित ने भारत को इस मैच में जीत तो दिलाई ही इसके साथ ही साथ उन्होंने इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया. इस अहम मैच में रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय ओपनर सभी फॉर्मेट में अपने 10 हज़ार रन भी पूरे कर लिए.
गावस्कर, सचिन और सहवाग को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा से पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सहवाग भी ये कारनामा कर चुके हैं. लेकिन रोहित इस मामले में बेहद ख़ास हैं क्योंकि वो एकलौते खिलाड़ी हैं जिनका औसत 50 से ऊपर का रहा है. मैच में बनाए अर्धशतक के साथ रोहित अंतरराष्ट्रीय टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50 रनों से अधिक की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने इस पारी के जरिए विराट कोहली की बराबरी कर ली है. अब दोनों टी-20 में 24 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है. इन 24 पारियों में रोहित के नाम चार शतक भी है. यह भी एक रिकॉर्ड है. वहीं विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक नहीं लगा पाए है.
यह भी पढ़ें-
रोहित शर्मा जो पूरे करियर में नहीं कर पाए, वो सुपर ओवर में कर दिखाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)