नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर टॉम मूडी एक बेहतरीन कोच, कमेंटेटर हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर टी20 के बेस्ट ओपनर हैं. कोरोना को देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने- अपने घरों में बंद हैं. इस बीच ये सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां फैंस के साथ लगातार लाइव सेशन के दौरान ये सभी जुड़ रहे हैं. ऐसे हा कुछ टॉम मूडी भी कर रहे हैं जो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी का मानना है कि डेविड वार्नर और रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मूडी से जब टी-20 में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने ट्विटर लिखा, " बहुत मुश्किल है. लेकिन मैं डेविड वार्नर और रोहित शर्मा का नाम लूंगा."
बता दें कि कोरोना के चलते सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर फुल स्टॉप लगा चुका है. ऐसे में आईपीएल को लेकर भी कोई तारीफ फाइनल नहीं हो पाई है. पहले जहां 29 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होने वाली थी तो वहीं इसके बाद इसकी तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई. इस बीच अब ये कहा जा रहा है कि बंद दरवाजों और खाली स्टेडियम में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाना चाहिए.
रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 ओपनर्स: टॉम मूडी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Apr 2020 02:11 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच टॉम मूडी का मानना है कि भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस दुनिया के टी20 में सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स हैं. टॉम मूडी आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ लगातार बात कर रहे हैं. इस बीच वो सवालों के जवाब दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -