T20 World Cup 2024 Credit: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. भारतीय टीम ने बारबाडोस की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल हराते हुए 13 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. अब करीब दो महीने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तीन दिग्गजों को वर्ल्ड कप जीतने का क्रेडिट दिया. रोहित की इस लिस्ट में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं रहे. 


टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का खिताब जीते हुए काफी वक़्त गुज़र चुका है, लेकिन अभी इसका जश्न पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह और कप्तान रोहित विश्व कप की ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. 


वहीं रोहित शर्मा ने CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान भी टी20 विश्व कप को लेकर बात की थी. इसी बातचीत में भारतीय कप्तान ने जीत का क्रेडिट देते हुए तीन खास नाम लिए. हिटमैन ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़, सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालने के प्रयास में पूरा सपोर्ट किया था. 


मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का मिला अवॉर्ड 


CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में रोहित शर्मा को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया था. लाजवाब बैटिंग और शानदार कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को यह अवॉर्ड दिया गया. 


टी20 इंटरनेशनल को कह चुके हैं अलविदा


गौरतलब है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने थे. इससे पहले एमएस धोनी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जो टूर्नामेंट का पहला एडीशन था. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ये ट्रेन से कहां रवाना हो गए विराट कोहली? वायरल हो रहा वीडियो