नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि सबसे बेस्ट क्रिकेटिंग दिमाग रोहित शर्मा के पास ही है. जाफर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. फिलहाल वो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस, फॉलोवर्स का जमकर सवाल ले रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने एक साथ मुंबई का ड्रेसिंग रूम भी शेयर किया है.


रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. वह कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी भी अच्छे से करते आए हैं. वनडे में रोहित ने 10 बार टीम की कप्तानी की है, जिसमें से आठ बार वह जीतने में सफल रहे हैं. टी-20 में रोहित ने 19 बार टीम की कप्तानी की है और 15 बार जीत हासिल की है.


32 साल के इस खिलाड़ी का ये 13वां आईपीएल सीजन था लेकिन कोरोना के चलते सीजन को रद्द कर इसकी तारीख 29 मार्च से 15 अप्रैल तक कर दी गई. ऐसे में अब इस सीजन के रद्द होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. क्योंकि ऑफिशियल्स की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी नया अपडेट नहीं आया है. रोहित शर्मा ने इस बात को लेकर भी कहा था कि उनके लिए फिलहाल देश और लोगों की सुरक्षा पहले आती है. वो आईपीएल की इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि इस वायरस को खत्म करना ज्यादा जरूरी है. अभी तक ये वायरस कई जानें ले चुका है.