नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए ज्यादातर खिलाड़ी अपना समय घर पर बिता रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन ने भी ट्विटर पर कई सेशन किए. इस सेशन में उन्होंने फैंस को कहा कि अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में होते तो इससे बहुत फर्क पड़ता.
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा था जहां पहले टी20 में टीम को तो जीत मिली लेकिन इसके बाद वनडे और टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का सफाया कर दिया.
इस दौरान रोहित शर्मा को चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था. ऐसे में इस सीरीज पर विराट कोहली भी पूरी तरह फेल हुए और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वो 9.50 के एवरेज के साथ सिर्फ 38 रन ही बना पाए. वहीं तीनों फॉर्मेट के अगर 11 इनिंग्स की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 218 रन ही बनाए थे.
कोहली के खराब फॉर्म पर कई पूर्व खिलाड़ियों का सवाल उठाया था जिसमें सबसे आगे सुनील गावस्कर थे. इन्होंने कहा था कि जब आप एक उम्र पार कर देते हैं तो आपकी आंखों पर इसका असर दिखने लगता है और मुझे लगता है कि विराट के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.