इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, उनके शुरुआती दिनों को लेकर कही ये बात
स्टार स्पोटर्स के शो पर इरफान पठान ने बताया है कि रोहित शर्मा ने अपने शुरुआती दिनों में काफी मेहनत की है.
![इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, उनके शुरुआती दिनों को लेकर कही ये बात Rohit Sharma relaxed way of batting does not mean lack of of hard work says Former India all rounder Irfan Pathan इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, उनके शुरुआती दिनों को लेकर कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28043215/WhatsApp-Image-2020-06-27-at-11.00.36-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने रोहित के शुरुआती दिनों को लेकर एक खुलासा भी किया है. रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल का हर कोई दीवाना है. लेकिन रोहित ने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है. स्टार स्पोटर्स के शो पर इरफान ने कहा कि कई लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा का शुरुआती दिनों में रवैया ठीक नहीं था और वह मेहनत नहीं करते थे.
उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआत दिनों में भी खूब मेहनत किया करते थे और आज भी ऐसा ही करते हैं. हालांकि उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बैटिंग करते हुए काफी 'रिलेक्स' रहते हैं.
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, "जब लोग ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और उसकी प्रवृति रोहित की तुलना में आराम वाली होती है तो लोग उसे गलत समझते हैं. तब लोग कहते हैं कि उसे मेहनत करने की जरूरत है. यही बात वसीम जाफर के बारे में कही जाती है. जब वह रन लेते थे तो लगता था कि वह आराम से भाग रहे हैं. जब वो बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि उनके पास काफी समय है और हम सोचते थे कि वह मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं लेकिन असल में वो मेहनत कर रहे थे."
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "रोहित के साथ भी यही है. बाहर से हमें लगता है कि उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. आप जब भी रोहित से बात करते हो तो वह समझदारी वाली बातें करते हैं. वह हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं. इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के रिजल्ट देखें. उन्हें विश्व कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की."
ये भी पढ़ें:
राहुल द्रविड़ की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर की जिंदगी में आया है बड़ा बदलाव, अब हुआ खुलासा
तो ये है भारतीय कप्तान विराट कोहली की सक्सेस का राज, हर किसी को जानना चाहिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)