शुरुआत में रोहित शर्मा को देखकर मुझे इंजमाम उल हक की याद आती थी: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें शुरू में रोहित शर्मा को देखकर इंजमाम उल हक की याद आती थी. भारतीय उप-कप्तान ने साल 2007 में अपना पहला वनडे मैच खेला था तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था.
![शुरुआत में रोहित शर्मा को देखकर मुझे इंजमाम उल हक की याद आती थी: युवराज सिंह Rohit Sharma reminded me of Inzamam-ul-Haq, he had lot of time: Yuvraj Singh शुरुआत में रोहित शर्मा को देखकर मुझे इंजमाम उल हक की याद आती थी: युवराज सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/03212534/Rohit-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी. भारतीय उप-कप्तान ने साल 2007 में अपना पहला वनडे मैच खेला था. वहीं इसके बाद इंग्लैंड में इसी साल वर्ल्ड कप में पहला टी20 मैच खेला लेकिन उन्हें बल्लेबाज नहीं मिल पाई.
युवराज ने एक यूट्यूब चैट शो में कहा, "मुझे लगता है कि जब वे (रोहित) भारतीय टीम में आए थे तो ऐसा लगता था कि उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत समय है. उन्होंने मुझे इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करते थे तो इंजी के पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था."
रोहित शर्मा आज कल सोशल मीडिया पर खूब एक्टवि हैं और वो लगातार इंस्टा पर लाइव के लिए आते हैं. ऐसे में वो अपने साथी क्रिकेटर्स से बात करते हैं और फैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं.
रोहित ने 13 साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. लेकिन उनके बल्ले से पहला रन 2007 टी-20 विश्व कप में निकला था, जिसे भारत ने जीता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)