कोरोना संकट के बीच पूरी दुनिया में कोई भी खेल टूर्नामेंट इस वक्त खेला नहीं जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट्स को भी रद्द कर दिया गया है जिसमें आईपीएल सबसे ऊपर है. लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में सभी खिलाड़ी अपने घरों में बंद हैं जहां सोशल मीडिया पर सारे क्रिकेटर्स काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रोजाना हर क्रिकेटर अपने ऑफिशियल आइडी से लाइव आता है और दूसरे क्रिकेटर्स से बात करता है. इस बीच फैंस को इन क्रिकेटर्स के बारे में जानने का बेहतरीन मौका मिल चुका है. इस लिस्ट में चहल, रोहित शर्मा, शमी, युवराज, हरभजन, विराट, इशांत और दूसरे क्रिकेटर्स शामिल हैं.


ऐसी ही एक लाइव में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर अपना बयान दिया. रोहित ने बताया कि वो 25 या 26 साल के थे और उस समय टीम में काफी सीनियर खिलाड़ी थे. ये सभी खिलाड़ी दौड़ना नहीं चाहते थे और उन्होंने रोहित को ऐसे पोजिशन में लगाया था जहां उन्हें दौड़ना पड़े.


बता दें कि रोहित ने यहां कोई क्रिकेट मैच की बात नहीं की है बल्कि वो एक फुटबॉल मैच के बारे में बता रहे हैं. ये मैच बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स के बीच खेला गया था जो एक चैरिटी मैच था. ऐसे में रोहित ने कहा कि, उस दौरान टीम में धोनी और युवराज जैसे खिलाड़ी थे जिन्हें दौड़ना पसंद नहीं था.


बता दें कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि वो अपनी पिंडली की चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और कोरोना वायरस खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने यहां ये भी कहा कि उन्हें पहले फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा तभी वो नेशनल टीम में शामिल हो पाएंगे. मुंबई का ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गया था जहां रोहित को वापस देश लौटना पड़ा था. चोट के कारण रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल नहीं थे लेकिन अंत में कोरोना के चलते उस सीरीज को भी रद्द कर दिया गया था.