नई दिल्ली: कोरोना के चलते सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं ऐसे में सब इंस्टाग्राम लाइव आकर एक दूसरे संग बात कर रहे हैं और फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर इंस्टाग्राम लाइव किया. इस लाइव में इस बार उनके साथ थे टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह.


दोनों खिलाड़ियों ने काफी मजेदार तरीके से लाइव किया और कई मुद्दों पर बात की. दोनों ने फैंस के साथ ये भी शेयर किया को दोनों कब दोस्त बनें और टीम इंडिया में फिलहाल कैसा माहौल है. युवराज सिंह ने ऐसे में कहा कि पहले के मुकाबले अब सीनियर्स खिलाड़ियों की उतनी इज्जत नहीं होती.


इस दौरान युवराज सिंह ने रोहित शर्मा से पूछा कि उनका क्रिकेट क्रश कौन है? इस दौरान रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि साल 2007 में जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया था तब उनके क्रिकेट क्रश युवराज सिंह थे. बता दें कि रोहित शर्मा का डेब्यू ठीक उसी मैच में हुआ था जब युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे. इस दौरान रोहित ने कहा कि उस दौरान युवराज मेरे क्रश बन गए.


रोहित ने कहा कि वो चाहते थे कि वो युवराज का रोल निभाए. यानी की वो 5,6 पर बल्लेबाजी करने आए और मैच को खत्म करें. उन्होंने कहा कि वो हमेशा युवी पाजी की तरह बनना चाहते थे.


रोहित ने ये भी कहा कि जब दोनों पहली बार मिले थे तो वो एक टीम बस थी. मैं काफी डरा हुआ था कि कहीं मैं लेट न हो जाऊं इसलिए मैं 30 मिनट पहले ही पहुंच गया और युवराज पाजी की सीट पर बैठ गया. वो लॉबी से चश्मा पहनकर आ रहे थे. मैं उन्हें देखकर उत्साहित हो गया. वो आए मेरे पास और उन्होंने अपने स्टाइल में ही मेरा स्वागत किया. उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है कि ये किसकी सीट है? इसके बाद मुझे कहीं और बैठना पड़ा. रोहित ने बताया की इसके बाद उनके और युवराज के बीच रिश्ता काफी अच्छा हो गया.