नई दिल्ली: भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए सभी लोग अपने अपने घरो में बंद हैं. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार वीडियो के साथ लाइव सेशन कर रहे हैं. भारत में इस वायरस की चपेट में 700 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने फैंस से ये ये अपील कर रहे हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में ही रहें.
रोहित शर्मा भी अपने फैंस के साथ लाइव सेशन में जुड़ रहे हैं. गुरूवार को रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ लाइव सेशन किया. जहां इसके बाद वो अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ बात करने लगे. इस चैट के दौरान चहल और शर्मा ने एक दूसरे कई सवाल पूछे.
चैट के दौरान रोहित ने चहल को बताया कि वो इस दौरान अपने घर का काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने ये भी कहा कि जब पीटरसन का कॉल आया था तो उन्होंने उठाया नहीं क्योंकि वो उस दौरान भी घर का काम कर रहे थे.
रोहित शर्मा ने ये भी खुलासा कि फिलहाल फिटनेस का कुछ चल नहीं रहा है ऐसे में वो घर का सारा काम करके ही अपना फिटनेस बरकरार रख रहे हैं. रोहित ने आगे ये कहा कि ये समय परिवार के साथ समय बिताने के लिए परफेक्ट है. इसलिए सभी को अपने घरों में रहकर समय बिताना चाहिए. क्योंकि बाहर निकलना इस वक्त बेहद खतरनाक है.