नई दिल्ली/नागपुर: कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और रोहित शर्मा के शतक की मदद से हुई साझेदारी से भारतीय टीम ने टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब शायद ही कोई चमत्कार श्रीलंकाई टीम को इस मैच में बचा सकता है. बीते दिन कप्तान कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुई 173 रनों की मैच टर्निंग पार्टनरशिप की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 405 रनों की बढ़त बना ली है.

एक साल से भी अधिक समय के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेल रहे रोहित ने निचले क्रम में आकर शानदार टेस्ट शतक जमाया. लेकिन बड़े शॉट्स के लिए जाने जाने वाले रोहित ने अपनी 160 गेंदों की पारी में महज़ 1 छक्का लगाया.

रोहित शर्मा ने इस मैच में 160 गेंदों का सामना करते 102 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए. लेकिन उनकी इस पारी में छक्कों की कमी नज़र आई. तीसरे दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा ने खुद बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस मुकाबले में महज़ एक छक्का लगाया.

रोहित शर्मा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मेरे और विराट कोहली के बीच तय हुआ था की हम लंबी साझेदारी करें और मैंने काफी देर तक बल्लेबाज़ी करते हुए ये देखने की कोशिश कि पिच पर क्या हो रहा है. गेंद गिरने के बाद नीची रह रही थी ऐसे में बड़े स्ट्रोक खेलना ठीक नहीं था और इसीलिए मैंने आराम से बल्लेबाजी की. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं दबाव में था, लेकिन मैं थोड़ा परेशान था.''

इस पारी के बाद रोहित ने परेशानी का ज़िक्र इसलिए किया क्योंकि वो लगभग 450 दिनों के बाद टेस्ट खेल रहे थे. इसलिए रोहित ने बताया कि वो सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे.

इसके अलावा रोहित ने लंबे समय से चोट की वजह से टेस्ट टीम से बाहर रहने का भी ज़िक्र किया. रोहित ने कहा कि ''मैं पिछले घरेलू सीज़न में नहीं खेल पाया जिसका मुझे मलाल है, शायद अब करीबी समय में भारत फिर से 13 टेस्ट मैचों वाला होम सीज़न खेले. ऐसे में टीम का हिस्सा नहीं रह पाना निराशाजनक है.'

भारतीय टीम ने तीसरे दिन 610 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी, जिसके बाद दिन की समाप्ती से श्रीलंकाई टीम ने अपना एक विकेट भी गंवा दिया है. भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 9 विकेट हासिल करने है. जबकि मेहमान टीम भारत के स्कोर से 384 रन पीछे है.