एक्सप्लोरर
ड्रेसिंग रूम में जाकर रोहित करने लगे थे ऐसा, नहीं देख पाए आखिरी गेंद का छक्का
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120005/5aaf58edb761bDVFxYQV58h.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![आखिर में रोहित ने दिनेश की तारीफ करते हुए कहा, ''दिनेश कार्तिक ने जो किया उससे में काफी खुश हूं. उन्होंने बता दिया कि वो आखिरी वक्त में टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. मैंने आखिरी के लिए उनको रखा था. जहां उन्होंने बखूबी अपनी भूमिका निभाई.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120009/5aaf58f1c38daypktjk0RMD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आखिर में रोहित ने दिनेश की तारीफ करते हुए कहा, ''दिनेश कार्तिक ने जो किया उससे में काफी खुश हूं. उन्होंने बता दिया कि वो आखिरी वक्त में टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. मैंने आखिरी के लिए उनको रखा था. जहां उन्होंने बखूबी अपनी भूमिका निभाई.''
2/8
![आखिरी गेंद पर भारत को 5 रन चाहिए थे. अगर उस वक्त चौका चला जाता तो सुपर ओवर होता. इसलिए रोहित पैड पहनने अंडर चले गए. रोहित ने बताया कि ''मैंने आखिरी की गेंद नहीं देखी क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने पैड्स पहनने गया था.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120009/5aaf58f11da86NXW0C3Fkws.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आखिरी गेंद पर भारत को 5 रन चाहिए थे. अगर उस वक्त चौका चला जाता तो सुपर ओवर होता. इसलिए रोहित पैड पहनने अंडर चले गए. रोहित ने बताया कि ''मैंने आखिरी की गेंद नहीं देखी क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने पैड्स पहनने गया था.''
3/8
![खुद रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि वो आखिरी गेंद पर कार्तिक का वो कारनामा नहीं देख पाए.'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120008/5aaf58f0b0e28RwrLLYzrYM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खुद रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि वो आखिरी गेंद पर कार्तिक का वो कारनामा नहीं देख पाए.'
4/8
![लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस ऐतिहासिक पल का गवाह नहीं बन सके.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120007/5aaf58efdd2fe2YwuwcFijz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस ऐतिहासिक पल का गवाह नहीं बन सके.
5/8
![कार्तिक 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए और 8 गेंद पर 29 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेल मैच भारत की झोली में डाल दिया. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120007/5aaf58ef0c609PSUWIlnBI5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए और 8 गेंद पर 29 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेल मैच भारत की झोली में डाल दिया. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया.
6/8
![दिनेश कार्तिक पांडे के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे. जब कार्तिक गेंद का सामना करने आए तो भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 34 रनों की दरकार थी. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120007/5aaf58ef77b6aTszsSzwzcm.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिनेश कार्तिक पांडे के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे. जब कार्तिक गेंद का सामना करने आए तो भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 34 रनों की दरकार थी. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया.
7/8
![टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे दिनेश कार्तिक, जिन्होंने हारी हुई बाज़ी को जीत में बदल दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120006/5aaf58ee992e3VI2IIzPXt8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे दिनेश कार्तिक, जिन्होंने हारी हुई बाज़ी को जीत में बदल दिया.
8/8
![निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक के छक्के से भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/03/19120005/5aaf58edb761bDVFxYQV58h.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक के छक्के से भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है.
Published at : 19 Mar 2018 12:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)