रोहित शर्मा अक्सर अपनी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में रहते हैं. 33 साल का ये बल्लेबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करता है. वहीं रोहित इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल के 4 खिताब अपने नाम किए हैं. सोमवार को आर अश्विन के साथ रोहित शर्मा इंस्टाग्राम लाइव पर आए. लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा लगातार इंस्टाग्राम लाइव पर आ रहे हैं और अपने जवाब के साथ फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने पिछले सात सालों में मुंबई इंडियंस के लिए ये साबित किया है कि वो एक बेहतरीन कप्तान हैं. वहीं इसमें कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा अकेले दम पर ही मैच जिता सकते हैं.

आर अश्विन से चैट के दौरान रोहित ने बताया कि, वो आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी भी सुबह नाश्ते के टेबल तक पहुंच नहीं पाए हैं. इसके पीछे का कारण उन्होंने अपनी नींद बताई. रोहित ने बताया कि आईपीएल में रात को काफी देर तक मैच खत्म होते हैं और ऐसे में उनके पास सोने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलता है लेकिन रोहित को कैसे भी 9 से 10 घंटे की नींद पूरी करनी होती है.

ऐसे में उनकी 1 साल की बेटी समायरा भी है जो अपने पिता रोहित शर्मा के साथ ही सोती है. ऐसे में रोहित कहते हैं कि समायरा जब तक सोती है तब तक हम भी सो लेते हैं लेकिन उसके उठने के बाद ये बेहद मुश्किल है कि कोई सो सके.

बता दें कि अगर आईपीएल सीजन 2020 रद्द नहीं होता तो आज रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे होते.