गंभीर के बाद रोहित ने भी जहीर और भुवी की शादी पर ली चुटकी, इस अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. भुवी ने मेरठ में अपनी बचपन की दोस्त नुपुर नागर से साथ शादी रचाई तो जहीर खान ने 'चक दे' गर्ल सागरिका घाटगे के साथ मुंबई में सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की.
इन दोनों को टीम इंडिया के 'हिटमैन' कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने अलग अंदाज में ही शादी की बधाई दी.
रोहित शर्मा ने सबसे पहले जहीर खान और सागरिका को ट्वीट कर कहा, ''हमारे ग्रुप का आखिरी सदस्य भी इस क्लब में शामिल हो गया, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैक''
इस ट्वीट के बाद भुवी के लिए भी शुभकामना संदेश लिखते हुए रोहित ने कहा, ''एक दिन में दो शिकार, तेज गेंदबाजों के लिए मैदान पर आज का दिन बेहद ही खास है. ढेर सारी शुभकामना भुवी और नुपुर.''And the last man from the group is down. Welcome to the other side of the world Zak. Wish you both a blissful marriage @ImZaheer @sagarikavghatge 💑 pic.twitter.com/ExWVqtcWl5
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 23, 2017
Ek din mai do shikaar 😃 fast bowlers are having good day off the field. Congrats @BhuviOfficial and Nupur. God bless! pic.twitter.com/rHt2ywHMml — Rohit Sharma (@ImRo45) November 23, 2017
इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी जहीर खान को शादी की शुभकामनाएं दी थी जिसमें उन्होंने जहीर को पत्नी के बाउंसर से बचने के लिए कुछ खास टिप्स भी दिए.
Congrats @ImZaheer @sagarikavghatge on d marital knot. Finally there is someone who can bounce Zaheer too. Bro I can tell u from experience never hook or pull, only duck or sway out of line. Right @YUVSTRONG12 @harbhajan_singh?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 23, 2017