नई दिल्ली: टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. भुवी ने मेरठ में अपनी बचपन की दोस्त नुपुर नागर से साथ शादी रचाई तो जहीर खान ने 'चक दे' गर्ल सागरिका घाटगे के साथ मुंबई में सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की.
इन दोनों को टीम इंडिया के 'हिटमैन' कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने अलग अंदाज में ही शादी की बधाई दी.
रोहित शर्मा ने सबसे पहले जहीर खान और सागरिका को ट्वीट कर कहा, ''हमारे ग्रुप का आखिरी सदस्य भी इस क्लब में शामिल हो गया, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैक''
इस ट्वीट के बाद भुवी के लिए भी शुभकामना संदेश लिखते हुए रोहित ने कहा, ''एक दिन में दो शिकार, तेज गेंदबाजों के लिए मैदान पर आज का दिन बेहद ही खास है. ढेर सारी शुभकामना भुवी और नुपुर.''
इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी जहीर खान को शादी की शुभकामनाएं दी थी जिसमें उन्होंने जहीर को पत्नी के बाउंसर से बचने के लिए कुछ खास टिप्स भी दिए.